आज से पहले वो हमसे कभी मिले नहीं थे,
आज से पहले ये गुल भी गुलशन में खिले नहीं थे।
बड़े मशहूर है वो तो हम उन्हें जानते थे,
लेकिन आज से पहले वो हमे जानते नहीं थे।
आज से पहले वो कभी हम पर कुर्बान ना हुए,
आज से पहले खुदा भी कभी मुझ पर
मेहरबान ना हुए।
ये खुदा का ही कोई करिश्मा है,
वरना आज से पहले इतने कम फासले कभी
हमारे दरमियान ना हुए।
🖋️ रीना कुमारी प्रजापत 🖋️