कविता- आजमा कर देखो....
आप की सुन्दर
खूबसूरत जवानी
ऊपर से आप हैं
बहुत ही मस्तानी
ऐसा देख आप के आगे पीछे
चलने वाले हजार हैं
मगर वे सभी के सभी
सिर्फ... मतलब के यार हैं
कभी भी उन के चक्कर में
न पडो वे बहुत बेकार हैं
हम को आजमा कर तो देखो
हम ही आप के प्यार हैं
हम को आजमा कर तो देखो
हम ही आप के प्यार हैं.......