आज दिल बड़ा उदास है,
मैंने उसे दर्द जो दिया है।
ख़ामोशी छाई है ज़ुबां पर,
उसे बुरा-भला जो कहा है।
चैन नहीं पड़ रहा है मुझे
बस बार-बार उसका ही ख़याल सता रहा है,
मैंने उसे रुसवा जो कर दिया है।
कितनी बड़ी ग़लती कर दी मैंने,
इस दिल को ये एहसास अब हुआ है।
मेरी बात पर उसने कुछ ना कहा,
मतलब उसे बुरा लगा है।
पहले ऐसा कभी ना हुआ
आज पहली दफ़ा ऐसा हुआ है।
मतलब साफ़ है,
कि उसे मेरी बात का बड़ा गहरा आघात लगा है।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️