इंतजार में बैठा हूँ, दिल की धड़कनों के साथ,
मोहब्बत की रातों में, तेरी आशा के साथ।
चाँदनी की रातों में, तेरी बातों की खोज,
दिल की हर धड़कन में, तेरी आवाज की रोशनी के साथ।
कभी तूफानों की छाई, कभी हवाओं की लब,
आसमान में सिर्फ तेरी, मेरे दिल का इंतजार के साथ।
तू आए या ना आए, मगर इंतजार रहेगा,
प्यार की राहों में, हर पल तेरा होना चाहिए मेरे साथ।
- अशोक कुमार पचौरी