प्रेम का प्रतीक,
गुलाब का फूल ,
दिलों को जोड़ता,
प्यार का बंधन गाता है।
उपहार में दिया जाए,
या लगाया जाए बगीचे में,
हर जगह यह फूल,
देता है सुखद एहसास।
कभी शादी में सजाया जाए,
कभी मंदिर में चढ़ाया जाए,
हर अवसर पर यह फूल,
अपना योगदान देता है।
यह फूल कहता है,
जीवन को जीने का मज़ा,
हर पल को बनाओ,
यादगार और खास।