दिल पे सीधा जा लगे ऐसा निशाना ढूंढ लेना
जख्म देने का नया फिर तुम बहाना ढूंढ लेना
यार हो जिगरी हमारे इतना हक़ तो है तुम्हारा
तोड़कर दिल पुराना अच्छा ठिकाना ढूंढ़ लेना
बेवफाई का जमाना यारों इश्क की पहचान है
भूल जाना गम पुराना कुछ शायराना ढूंढ लेना
बाग में अब गुल नहीं कांटों के सिर पर ताज है
तितली कोयल गुम हैं कोए का गाना ढूंढ लेना
दास देखे ही कहाँ है असली इस दुनियां के रंग
प्यार करके जान लेना और अफ़साना ढूंढ लेना
इतना क्यूँ नाराज हमसे खुद है हमारी जिन्दगी
शायद फिर सें चाहते हैं बीता जमाना ढूंढ लेना II