सुनिता विलियम्स,
शत-शत नमन
आपने ऐसा उदाहरण दिया
कि शायद अब अजन्मी
बच्ची को मारने का
किसी के मन में
कभी विचार न आए
शायद अब सिर्फ़ बेटा को हीं
कुल दीपक कहने का
किसी के मन में
कभी ख़्याल न आए
आपने ऐसी मशाल जलाई
जिससे कुल क्या सारा
ब्रह्माण्ड जगमगाया है
सार्वभौम मान बढ़ाया है
ऐसे अदम्य साहस को
कोटि-कोटि प्रणाम
सुनिता विलियम्स,
शत-शत नमन