नाम बड़े और दर्शन छोटे बहुत मिलेंगे दुनियां में
कद के ऊँचे मन के छोटे बहुत मिलेंगे दुनियां में
चारों तरफ चला है जादू जिनका आज बाजार में
असली जैसे सिक्के खोटे बहुत मिलेंगे दुनिया में
जिनका कोई नहीं है अपना बस नाते ही नाते हैं
नाम कोई तो जपकर रोते बहुत मिलेंगे दुनिया में
प्यार मुहब्बत सब बिकता है चांदी के सिक्कों में
दिल के अरमा आँखे धोते बहुत मिलेंगे दुनियां में
दास अगर रहना है खुश बस हाँ में हाँ करते रहना
तेरे हाथों उड़ने वाले तोते बहुत मिलेंगे दुनिया में