इश्क़ करनेवालो को सबको मालूम हे
इश्क़ क़ुरबानी मांगता हे येभी मालूम हे
खून गरम होता हे तो मिशालें बन जाती
लैला-मजनू का किस्सा सबको मालूम हे
इश्क़ की दवा आजतक बनी ही नहीं
इश्क़ करनेवालों को सबको मालूम हे
हार-कर सभी खुदा से शिकायत करते
एक साथ सभी की अर्ज कुबूल नहीं करते
लाखो लोग हे जो इश्क़ में डूबे ही रहते हे
उन्हें और भी काम हे जो किया करते हे
के बी सोपारीवाला