मोहब्बत शुरू करना आसान होती।
निरंतरता बनाए रखना कठिन होती।।
सफलता को वक्त और वलिदान जरूरी।
सफलता कभी ऐसे ही नही मिलती।।
लेन देन के रिश्ते कभी टूटेगे जरूर।
प्रीति कभी भी खण्डित नही होती।।
अक्सर लोग मौका निकाल लेते 'उपदेश'।
मौके की मोहब्बत झूठा नही होती।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद