आज अखबार में
लंबा विज्ञापन है आया
फलां ब्रांड ने फलां मॉल
में भारी सेल लगाया
पचास प्रतिशत
तक मिलेगी छूट
ऑफर की वैधता होगी
स्टॉक खत्म होने तक
फिर क्या था,
मच गई खलबली
बच्चे, बूढे और जवान,
सबकी फरमाइशें निकली
चादर से लेकर रूमाल
कमीज , पैंट और शॉल
समान की सूची बनती रही
हमारी धड़कन बढ़ती गई
वहां पहुंचें तो लगा
जैसे कुंभ का मेला
इतनी धक्का मुक्की को तो
डीटीसी बस में भी नहीं झेला
पब्लिक जो हाथ
आए लपेट रही थी
थैले भर-भर के
चीजें समेट रही थी
तभी आई बड़ी पुत्री
पापा, दो लेने में दो हैं मुफ्त
आप भी कुछ पसंद करें
उठायें सेल का लुत्फ़
बीवी बोली मैं
तीन कुर्तियां लूंगी
एक नवरात्र दूसरी दशहरा,
तीसरी किट्टी में पहनूंगी
समान लेकर पहुंचे बिल चुकाने
काउंटर पर बैठी महिला बोली
पाॅच हजार और खर्च करें
बीस प्रतिशत और डिस्काउंट लें
सुनते ही पत्नी और सुपुत्री
ने तुरंत पाॅव मोङे
एक बाएँ, दूसरा दाएँ
काउंटर की तरफ दौङे
आधी दुकान खरीद कर
पहुॅचे हम सब घर
सारी शापिंग निकाल कर
फैलायी बिस्तर पर
कमीज थी तीन
पैंट एक भी नहीं
दुपट्टा लिया धानी
सलवार थी बैंगनी
लेते समय जाने कहां
था ध्यान हमारा
बेमेल रंगो से अब
कैसे होगा गुजारा
बीवी बोली कोई नहीं जी
इनको रखते हैं अंदर
जोड़ा पूरा कर लेंगे
अगली सेल आने पर
चित्रा बिष्ट
(मौलिक रचना)

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




