दिल टूटा, ख्वाबों की रातें सजीव हो गई,
मोहब्बत की मिठास, इश्क की राहों में हो गई।
रातें लम्बी हो गईं, आँसुओं की बरसात,
छूट गई है जो थी, हमारी ये मोहब्बत।
दर्द की इस राह में, खो गई सभी बातें,
तेरी यादों में, हमारी राहें हैं विचलित।
तेरी मुस्कान थी सब कुछ, अब है बस ख्वाब,
दिल टूटा है इस मोहब्बत के आगे हर राज़दार के साथ।
- अशोक कुमार पचौरी