मेरा दिल थाम लो
कोई हो तो बचा लो, अपना बसेरा बना लो।
जिंदगी ने मिलाया तुमसे, मेरा दिल थाम लो।।
हो कोई बात दिल में, ज़रा हमें भी बता लो।
चुभने न दो उसे यूँ, ज़रा सा बोझ उतार लो।।
हमसे बात करने की, ज़रा अब आदत बना लो।
रूठना मना नहीं हैं हमसे, ज़रा जल्दी मान लो ।।
हो जब सवेरा तुम्हें देखकर हो, ये बात मान लो।
ढलते शाम में भी तुम, हमारा ही साथ मांग लो।।
- सुप्रिया साहू