🌿Happy savan🌿
सावन आया बादल लाया
घिर घिर आई देखो कारी बदरिया
चमक चमक कर गरज गरज कर
रिमझिम रिमझिम बरसे बदरिया
मन उपवन में नाचे मयूरा
पपीहा गाये पीहू -पीहू
चातक स्वाति को है निहारें
मन भावन ज्यों सावन आया
सजनी का ह्रदय हरसाया
गोरी को याद आये सांवरिया
हाथ में डाल हरी हरी चूड़ियां
सज धज किए सोलहों श्रृंगार
झूला झूल रही झूम झूम
देखो नीमिया की डरियां
मन के भावों की थाल सजाकर
पिया को रिझावें बावरिया
कहीं इतराती कहीं बलखाती
सावन के गीत सुहावन गाती
पिया के मन लुभाती सजनिया
✍️ #अर्पिता पांडेय