घड़े के पानी स्वच्छ है
निर्मल नदियों के जैसी
आगे पीछे की जिंदगी
समुंदर की लहरें जैसी ॥
फूलों के समान सुख
जैसे हमारा जन्म
कांटे के समान दुःख
जैसे हमारा मृत्यु ॥
बदले अपनी सोच
बढ़ने की कोशिश कर
बदले अपने प्रयास
ताकि विजय प्राप्त करें ॥
जिंदगी एक सफर है
जैसे हम सोचे सुख एवं
दुःख ताकि तकदीर बदलने
की कोशिश कर ॥