मेहनत
ज़िन्दगी कहती है , थक गया है
आराम कर ।
मगर हालात कहते हैं, रुक मत अभी
काम कर ।
लोग कहते हैं, तुमसे ना हो पाएगा
दिल कहता है , तू मेहनत तो कर
तुझसे हर मसला हल हो जाएगा ।
जो आज पीठ पीछे तेरी हंसी उड़ा रहा है
कल वही तेरा जज्बा बढ़ाएगा ।
तू एक कदम आगे तो बढ़ा
कल तेरे पीछे सारा जमाना आयेगा ।।
- तुलसी पटेल

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




