कौन सी ऐसी इच्छा होगी हर माँ की
जो हम पूरी कर सकते हैं ?
देने वाले को क्या दे सकते हो तुम
निकाल लेना कुछ पल अपने क़ीमती पलों से
चाहत तो माँ की बहुत छोटी है
पर फर्क बस इतना ही है कि
हम सब में माँ जैसा भाव नहीं है कि
उनकी यह छोटी सी इच्छा भी पूरी कर पाएँ
वन्दना सूद