कभी धूप-सी तपती राहें,
कभी छाँव-सी ठंडी बाँहें।
कभी आँसू की धार बहा दें,
कभी हँसी के फूल खिला दें।
सपनों का आसमान है जीवन,
कभी मधुर, कभी तूफ़ान है जीवन।
गिरो तो सम्भलना सिखा देता है,
रुको तो चलना सिखा देता है।
मन की इच्छाएँ जब उड़ान भरें,
तो पंखों को आकाश मिलते हैं।
विश्वास की नींव गहरी हो,
तो सपनों को आकार मिलते हैं।
कभी सन्नाटे-से वीराने मिलते,
कभी उत्सव-से तराने मिलते।
जो हिम्मत से कदम बढ़ाते,
उन्हें मंज़िल के दीवाने मिलते।
छोटी-सी मुस्कान अगर बाँटो,
तो दुख का बोझ हल्का होता है।
आशा की किरण अगर जलाओ,
तो हर अंधेरा तिनका होता है।
माना कठिन है सफ़र हमारा,
पर उजाले से भरा है किनारा।
बस विश्वास की लौ जलाए रखना,
हर अंधियारे को रोशन बनाए रखना।
जीवन केवल साँसों का सिलसिला नहीं,
ये उम्मीदों और कर्मों की गाथा है।
जो संघर्ष में भी मुस्कुरा दे,
वही सच्चे जीवन का साथी है।