नाम- प्रज्ञा कश्यप [PRAGYA KASHYAP]
उम्र- लेख लिखे जाने तक १८ वर्ष
मूल स्थान- मुंगेली छत्तीसगढ़
शिक्षा- बी.एस सी.( गणित )
रूचि- पुस्तक पठन [वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों तरह की], गीत गाना, साहित्य लेखन
उपलब्धियां- आपकी उपलब्धियों में स्कूल एवं कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करना, स्टेट बोर्ड एग्जाम Topper , स्कूल डिबेट्स में प्रतिभागी रहना सम्मिलित है, आपकी रचनाये लिखन्तु डॉट कॉम के साथ साथ अमरउजाला काव्य एवं विभिन्न क्षेत्रीय मैगज़ीन में प्रकाशित हो चुकी हैं
ट्रेनिंग- आपने शास्त्रीय संगीत में ट्रेनिंग प्राप्त की है
उद्देश्य- आपका उद्देश्य प्रशाशनिक अधिकारी बन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना जो वाकई समाज की जरुरत भी है
विशेष- आपकी लिखन्तु डॉट कॉम पर विभिन्न श्रेणियों में लिखी गयी रचनायें यहाँ देखी एवं पढ़ी जा सकती हैं।