शिक्षक दिवस पर सभी सम्मानित शिक्षकों को अर्पित एक शब्द पुष्प
ज्ञान के दीप जलाकर अज्ञान को दूर जो करता है
भविष्य देश भारत का जिसके हाथो निखरता है
सविता का उजियारा कांची माटी में
भरने को जो नित जलता है
अपनी संतान सा स्नेह जो निज शिष्य को करता है
कठिन राहों पर चलकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ना जो सिखाता है
भगवान से पहले वंदन जिसका किया जाता है
ऐसे प्रज्वलित ज्ञान दीप को मेरा कोटि-कोटि नमन है
ऐसे ज्ञान के सागर हर शिक्षक को अर्पित सुमन यह मेरा हैं
✍️#अर्पिता पांडेय


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







