बे' वजह - इंतज़ार कर लेते।
दिल को कुछ बे' क़रार कर लेते।
मुझको तुम पर यक़ीन हो जाता,
काश तुम एतबार कर लेते।
फ़ासलों की वजह नहीं होती,
बे' रूख़ी – इख़्तियार कर लेते। -
दिल में एहसास जब नहीं कोई,
कैसे हम तुमसे प्यार कर लेते।
डॉ फ़ौज़िया नसीम शाद