चेहरों पे चेहरे लगा
लोग रूप चुरा लेते हैं।
रंग बदल बदल कई
रूप धर लेते हैं।
परवाह नहीं किसी को
किसी का और हद तो तब
होती है जब.....
अपनी किए गलती को
दूसरों के सिर मढ़ देते हैं
फ़िर मासूम सा चेहरा बना
अपनी मक्कारियत छुपा
लेते हैं और दोस्तों ..
एक चेहरे पे कई चेहरे
लगा लेते हैं लोग
चेहरों पर चेहरा लगा
चेहरा चूरा ले जाते हैं लोग
चेहरों पे चेहरा लगा लेते हैं लोग...
चेहरों पे चेहरा लगा लेते हैं लोग....