गर्व होता है जब देखता हूँ बदलता हुआ भारत,
विश्व की महाशक्ति बनता हुआ भारत,
अब अपनी संस्कृति संजोता हुआ भारत,
कहीं राम मंदिर तो कहीं अटल सेतु बनता हुआ भारत,
गर्व होता है जब देखता हूँ बदलता हुआ भारत,
एक्सप्रेस हाईवे का जाल बुंता हुआ भारत,
देश भक्ति के गीतों में झलकता हुआ भारत,
गर्व होता है जब देखता हूँ बदलता हुआ भारत,
बदलता हुआ भारत...........कवि राजू वर्मा 25/05/24
सर्वाधिकार अधीन है