अटल जी एक चीज़ पर अटल थे इस बात को एक जानते थे और हमें इल्हामी ख़बर से है
बिहार परंपरा से हर मैदान में जरखेज़ रहा है अटल जी का चमक एक बिहारी नुस्खे से है
आचरण में निराला थे अटल बिहारी वाजपेई जी गलतियां भी हुई उनसे तो दिल में दफ़न था
कामयाब है वह जीवन की अहम राज को जन्म से मौत तक अपनी राज को पोशीदा रखा है
जिस आदर से अटल जी का नाम लिया जा रहा था वह अब धूलमिल होने लगी संसार में
अच्छे आचरण की तारीफ़ बद आचरण करे अपनी मुफाद के खातिर आचरण धुलमिल समझें
एक है देश में जल्लाद वो मक्कार सभी अच्छे आचरण शख़्स को देश की धन से ख़रीद लेता है
अच्छे आचरण की बीच बद आचरण बैठकर नहीं सुधरा इतिहास में आचरण नाम नहीं मिलेगा
अब नहीं रहे अटल चाचा हमारे दरमियान दुआ देता हूं कि बद आचरण से समाधि बचा रहे
आदमी में इंसानियत पहली मंज़िल है खुदा तक पहुंचने का बद आचरण राजा खुदा के क़रीब नहीं होगा
वसी अहमद क़ादरी । वसी अहमद अंसारी ।
दरवेश । लेखक । पोशीदा शायर


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







