दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी के मुताबिक इन दिनों आने वाले मरीजों में लगभग 50 फीसदी मरीज सर्दी-खांसी के हैं।
सर्दी से परेशान लोगों को खांसी, जुकाम और हल्का बुखार हो रहा है। जुकाम-बुखार एक सप्ताह में ठीक हो रहा है लेकिन उसके बाद खांसी परेशान कर रही है। यह खांसी लंबे समय तक चल रही है। इसमें गले में दर्द के साथ सिर दर्द और छाती में भारीपन महसूस होने लगता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह सूखी खांसी है जो एक सप्ताह से 10 दिन में ठीक हो रही है।
डॉक्टर बताते हैं कि इन दिनों लंबी खांसी चल रही है जो कि सूखी खांसी है। सूखी खांसी सीने में जकड़न की वजह से ज्यादा हो रही है। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी के मुताबिक इन दिनों आने वाले मरीजों में लगभग 50 फीसदी मरीज सर्दी-खांसी के हैं। मरीजों को अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से यह समस्या हो रही है।