श्रीरामचरितमानस ने जीवन के हर क्षेत्र के लिए आदर्श स्थापित किया : कैलाशानंद गिरि
Mar 19, 2024 |
खेल जगत - न्यूज़ - सामाजिक एवं राजनितिक
|
लिखन्तु - ऑफिसियल
| 👁 80,327
मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की देहरादून इकाई के उद्घाटन अवसर पर आदर्श परिवार के निर्माण में श्रीरामचरितमानस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि श्रीरामचरितमानस केवल भक्तिमार्ग के साधकों का भाव ही पुष्ट नहीं करती, वरन उनका आध्यात्मिक, सामाजिक और व्यावहारिक जीवन का भी मार्गदर्शन करती है। मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में हुई विचार गोष्ठी का शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कैलाशानंद गिरि ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन समाज के असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित है। कार्यक्रम में डॉ. मुन्नीलाल शर्मा, उमेश शाह, राजेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंडियन चेंबर्स ऑफ फेमर्स के सचिव अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी योगेंद्र चौधरी, धर्मपाल सैनी, आनंद गुप्ता, अलका छारी, आश्विन सहित पूरे देश से अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रचना के बारे में पाठकों की समीक्षाएं (0)
+
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल, शायरी, श्लोक, संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां, कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, इंग्लिश, सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी
likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।
लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम