मा० शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा जी द्वारा नवीनीकरण शुल्क जमा होने पर पक्की रशीदें दिलवाने में एवं प्रतिबंध हटाने में दिया आश्वासन-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
मा०शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा जी को अवगत कराया गया कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ का नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद पक्की रशीदें नहीं दी गई। वर्षों से आर्थिक रूप से एवं मानसिक रूप से डॉ कंचन जैन को परेशान किया जा रहा है। यदि जांच की जाए तो यह ज्ञात होगा कि इस तरह से कितने ही स्वतंत्र दल एवं स्वतंत्र कंपनियां बंद कर दी गई। माननीय शहर विधायक द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ को पत्र लिखा कि जांच कर पक्की रसीदें दी जाए एवं प्रतिबंध हटाया जाए।
डॉ कंचन जैन ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबुओं ने बताया श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज यहां से जांच पत्रों को बगैर रजिस्टर में अंकित किये जबरन उठाकर ले जाते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल कार्यालय से प्राइवेट एनजीओ में कार्यरत कविता पांडे जी द्वारा सरकारी दस्तावेजों को गायब करके बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में रख दिया गया था। इस तरह से सरकारी दस्तावेज गायब किए जा रहे हैं। क्योंकि फर्जी नियुक्ति प्रकरण जांच में श्री अंबुज जैन का नाम है। वर्षों से यही हो रहा है। माननीय शहर विधायक के कहने पर पत्रों को ढूंढा जा रहा है और पत्र मिल भी रहे हैं। सरकारी कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल में प्राइवेट कर्मी को कैसे बैठाया जा रहा है। दिनांक 13 अगस्त 2024 एवं दिनांक 16 अगस्त 2024 में कविता पांडे जी प्राइवेट कर्मी को सरकारी कार्यालय में कार्य करते हुए देखा गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के यह आदेश है कि सरकारी कार्यालय में निजी कर्मचारियों से सरकारी कार्य न कराया जाए और ना ही उनको बैठाया जाए। कविता पांडे जी द्वारा सरकारी दस्तावेजों को इधर से उधर करना, एवं श्री अंबुज जैन द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी जांच पत्रों को इधर से उधर करना असंवैधानिक कार्य की श्रेणी में आता है। मा० मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ