वर्तमान समय में मोबाइल दोधारी तलवार है। मोबाइल में जैसा देखेंगे वैसा ही दिखा देता है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर अधिक सक्रियता युवाओं में हीनभावना या FOMO ( fear of missing out) का शिकार युवा हो रहे है। युवा प्रत्येक क्षण यह देखते है लोग क्या कर रहे है, नोटिफिकेशन बार बार चेक करते है, इससे एकाग्रता कम होती जाती है। युवाओं को प्रतिदिन सोशल मीडिया से कम से कम एक घंटे दूर रहना चाहिए तथा सृजनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होना चाहिए।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







