संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के अनुसार सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा कार्यालय से सरकारी दस्तावेजों को कर दिया गायब-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को माननीय शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा जी द्वारा पूर्व में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखा गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में श्री शीलेंद्र जी द्वारा डॉ कंचन जैन को पत्रांक संख्या
430- 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 वाले पत्र की एक छाया प्रति एवं जांच संबंधी रिपोर्ट की छाया प्रति देने के लिए 11:00 बजे बुलाया गया लेकिन उनको 3:30 बजे तक लगभग वहीं पर इंतजार करने के लिए कहां गया क्योंकि कविता पांडे जी सभी सरकारी दस्तावेजों जांच संबंधी पत्रों को कार्यालय से गायब करके बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर रख गईं हैं। जो कि असंवैधानिक है। इस तरह से डॉक्टर कंचन जैन को आर्थिक रूप से एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। नवीनीकरण होने के बावजूद भी उन्हें पक्की रसीदें नहीं दी जा रही है। उनका कहना है कि मुझे बार-बार इसी तरह बुलाया जाता है मगर जांच की कोई रिपोर्ट नहीं दी जाती है। माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गलत तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं। सरकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में प्राइवेट एनजीओ में कार्यरत कविता पांडे जी को बैठाया जाता है। और वह इसी तरह सरकारी दस्तावेजों को गायब कर रही है।
कविता पांडे जी से जब यह पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि पत्र वह ले गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है की सरकारी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति को नहीं बैठाया जाए। यहां पर माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
डॉ कंचन जैन ने न्याय के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ को पत्र लिखा है।
डॉक्टर एच सी विपिन कुमार जैन का यह कहना है कि मेरी बेटी अस्वस्थ है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घटित हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बुलाया गया
मगर नवीनीकरण शुल्क की पक्की रशीदें नहीं दिलवाई गई। शिकायत करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक दिखाई जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि 11:00 बजे से लगभग 3:30 बजे तक यहां पर इंतजार करवाया गया। मगर न पत्र की छाया प्रति एवं जांच की कोई भी छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई। पूर्व में 9 मई2023 में भी बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में इसी तरह षड्यंत्र रचा गया था। इसकी भी उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने की सार्वजनिक रूप से मांग की, जिस कि सत्यता ज्ञात हो सके।
यदि कोई होनी अनहोनी घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार यही सब होंगे। पूर्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय को नोटिस दिया गया था। उसका भी जवाब प्राप्त नहीं हुआ। वकील साहब ने उपरोक्त पत्रांक संख्या एवं जांच की रिपोर्ट का मुयाइना करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पत्र गायब कर दिए गए। श्री शीलेंद्र जी द्वारा बताया गया कि सरकारी दस्तावेजों को कार्यालय से कविता पांडे जी द्वारा गायब कर दिया गया है। जब कि कार्यालय में सुधांशु जी के पास भारत स्काउट और गाइड का चार्ज है।
जिला हाथरस में श्री रविंद्र कुमार शर्मा को वर्षों से एक षड्यंत्र रचकर इतना परेशान किया जा रहा है कि
वह भी इतना बीमार पड़ गए की मेडिकल में भर्ती किए गए। अब उन पर कुछ पिछला बकाया राशि का आरोप लगाया गया है।
अभी 13 अगस्त को श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जी को इतना प्रताड़ित किया गया है कि उन्होंने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। श्री गुप्ता जी पर भी पिछला बकाया बता ंकर वसूली की गई है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ