माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर कराई गई शिकायत दर्ज-शिवानी जैन एडवोकेट
शिवानी जैन एडवोकेट स्टेट हेड की रिपोर्ट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
रविंद्र कुमार शर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट स्थाई नियुक्ति भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में नियुक्त थे। रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एक षड्यंत्र रचकर मेरे स्थान पर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक श्री मानक चंद इंटर कॉलेज लाडपुर हाथरस को नियुक्त कर दिया गया। प्रधानाचार्य के अनुसार श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक पर नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र नहीं है। वर्षों से श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह किसके आदेश से
कार्य कर रहे हैं। प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करते हैं। एक सरकारी वेतन भोगी दो-दो वेतन पा रहा है। क्या वह इस आय को आयकर में दर्शाते हैं। बच्चों के पढ़ाने के समय में श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ के शिविर कराते हैं। सरकारी राजस्व की हानि एवं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। सरकारी वेतन बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया जाता है। ना कि उस समय में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के कार्य करने को। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के विरुद्ध प्राइवेट एनजीओ के नाम पर सरकारी रिलीविंग एवं अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त कर रहे हैं।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई बार उच्च अधिकारी गणों को पत्र लिखे गए हैं। मगर सरकारी अध्यापक होने के नाते जांच नहीं हो पा रही है। माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ