भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से वर्षों से गायब पत्र मा० शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने निकलवाये, जांच न होने पर की नाराजगी जाहिर -शिवानी जैन एडवोकेट
आंल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि माननीय शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा जी द्वारा पिछले वर्ष भी भारत स्काउट और गाइड और नवीनीकरण शुल्क के संबंध में जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया। 3 अगस्त 2024 में पुनः जांच की रिपोर्ट के लिए पत्र लिखा। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से वर्षों से जांच संबंधी गायब पत्र जो कि कविता पांडे जी द्वारा गायब कर दिए गए थे, माननीय शहर विधायक के प्रयास से आज मिले हैं। माननीय शहर विधायक ने आज नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण संबंधी जांच क्यों नहीं की गई। डॉ कंचन जैन का नवीनीकरण शुल्क बैंक में जमा कराया है तो पक्की रसीदें मिलनी चाहिए। क्योंकि आज फिर डॉ कंचन जैन ने अवगत कराया कि नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य, डॉ इंदु सिंह प्रधानाचार्य, श्री डालेश कांकरान प्रधानाचार्य द्वारा लिखित में दिया गया की नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं। संयुक्त शिक्षा निदेशक के अनुसार पत्रांक संख्या 430- 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 में सरकारी तीनों प्रधानाचार्य के एवं फर्जी नियुक्त सरकारी प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ताओं पर जांच लिखी गई मगर आज तक जांच नहीं की गई। द्वेष भावना मानते हुए तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो ने शिकायतकर्ता पर प्रतिबंध लगा दिया। आश्चर्यजनक यह भी है कि 25 अप्रैल 2023 में जांच लिखी जाती है और शिकायतकर्ता पर 30 जून 2023 में प्रतिबंध लगाया जाता है। क्या यह संभव है कि जिन प्रधानाचार्यो की जांच चल रही है वह प्रतिबंध लगा दे। सही मायने में भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जिन की जांच चल रही है। उनको तत्काल अपने पद से हटाए जाना चाहिए जिससे कि निष्पक्ष जांच हो सके।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ