इजराइल से कुछ सीखो तुम सब,
.... कब तक मुंह की खाओगे,
आपस में लड़ने वालों,
.... तुम कैसे धर्म बचाओगे(2),
मन्दिर मन्दिर टूटे देखे,
....नालन्दा को तुम भूल गये,
पट्टी बाँधकर आँखों में,
.... तुम कैसे धर्म बताओगे,
आपस में लड़ने वालों,
.... तुम कैसे धर्म बचाओगे(2),
तुम भूल गए उस पन्ना को,
....और जोहर की अग्नि भूल गए(2)
प्रताप जैसे योद्धा को,
....तुम शिवाजी को भी भूल गए,
तुम भूल गये मर्यादा को,
.... और कृष्ण की नीति भूल गये,
भूल गये तुम पढना शास्त्र,
....तुम शस्त्र चलाना भूल गये(2),
तुम खुद को भूलते जाओगे,
....तो केसे धर्म बचाओगे(2)
कवि राजू वर्मा द्वारा लिखित
सर्वाधिकार अधीन है