जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ दे रहे मुख्यमंत्री पोर्टल पर , जिलाधिकारी अलीगढ़ को झूठी सूचनाएं-शिवानी जैन एडवोकेट
आंल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा कि आइजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके। शिकायत संख्या 40014324034332 का जांच अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ को बनाया जाता है।फर्जी नियुक्ति प्रकरण में प्रमाण होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न करके शिकायतकर्ता को ही परेशान किया जा रहा है। आपके पोर्टल पर, मा० जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ को आधी अधूरी सूचनाएं एवं झूठे तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसलिए यह स्पष्ट है कि फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य एवं फर्जी नियुक्त जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट और गाइड दोनों में) जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ महोदय की सांठगांठ है। सभी प्रधानाचार्य प्रवक्ता सरकारी होते हुए प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में कार्यरत है।
जिला सचिव भारत स्काउट गाइड/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी ने माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में लिखित में दिया कि जिला संगठन आयुक्त स्काउट, जिला संगठन आयुक्त गाइड, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड का कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं। सन 2018 से प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र नहीं। जब जिला सचिव ने लिखित में दिया है तो भी जिला विद्यालय निरीक्षक फर्जी नियुक्त नहीं मान रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय अलीगढ़ बार-बार 13 अक्टूबर 2022 का पत्र संलग्न करते हैं। इसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने 25 अप्रैल 2023 में एवं 16 अगस्त 2024 में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच लिखी। यदि नियमानुसार उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां हुई होती तो वह पुनः जांच ना लिखते। 16 अगस्त 2024 का पत्र संलग्न है।जिला सचिव ने 14 जनवरी 2024 में उपरोक्त पदों पर कार्यरत का कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ का अधिकार पत्र एवं नियुक्ति पत्र नहीं। तो इन फर्जी नियुक्तियों को एवं जिला ैविद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ महोदय की सांठगांठ की भी जांच कराई जानी चाहिए।
सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता जब महाविद्यालय में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर कराते हैं तो मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करते हैं। महाविद्यालयों से पुष्टि की जा सकती है। अपने कॉलेज के छात्रों को पढ़ाने के समय में प्राइवेट एनजीओ के शिविर कराते हैं। अपनी व्यक्तिगत आय बढ़ाने के लिए। सरकारी राजस्व की हानि एवं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है।
माननीय शहर विधायक द्वारा 3 अगस्त 2024 में एवं 17 अगस्त 2024 में फर्जी नियुक्ति प्रकरण भारत स्काउट और गाइड की निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखे।
जिला विद्यालय निरीक्षक के पास फर्जी नियुक्ति प्रकरण के प्रमाण होने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं की । पोर्टल पर मा० जिलाधिकारी महोदय को झूठी सूचना देना, साक्ष्य को छिपाना अविधिक कृत्य है।इसलिए जांच कर विभागीय एवं विधिक कार्यवाही करने का अनुरोध है ।