हमारे पूर्वज बन्दर थे या नहीं ,यह हम नहीं जानते मगर एक बात पक्की है कि आजकल के लोग बन्दर ही हैं
सही-ग़लत,अच्छे-बुरे से उन्हें कोई लेना देना नहीं बस भेड़ चाल में चलते भी नहीं दौड़ते चले जाते हैं
नकल करनी ही है तो अच्छे संस्कारों की कीजिए क्योंकि दूर तक वही साथ निभाएँगे…
वन्दना सूद