आज की सच्चाई
अपने सुखों में ,ख़ुशियों में शामिल
उन्हें ही नहीं किया जाता है ✍️✍️
जो बिना बुलाए ही
आपके दुखों में साथ देने आ जाते हैं 😌😌
समझ नहीं आता कि
दुखों में साथ देने वालों को कोई कैसे अपने सुख के पलों में भूल सकता है ??
वन्दना सूद