जो बात समझने की समझ नहीं रखता
उसे वक़्त भी मूर्ख समझ कर छोड़ देगा
परन्तु जो सब जानते समझते हुए भी
स्वार्थवश कुछ समझना नहीं चाहता
वह निश्चय ही वक़्त से दगा कर
वक़्त की मार खाने की तैयारी कर रहा है
क्योंकि वक़्त आपके द्वारा किए गए हर कर्म का बिन माँगा गया जवाब है..
वन्दना सूद