देखा है हमने उन्हें भी
जिन्होंने धन कमाते कमाते उम्रें बिता दीं
जिस पल धन समेटने का समय आया
वो अपना ही नाम भूल बैठे
क्या खूब है कमाल वक्त का
जिस धन को कमाने में हम अपनों को भूल गए
जब खूब धन कमा लिया तो हम अपने आप को ही भूल गए ..
वन्दना सूद