बाल कविता - जंक फ़ूड न खाया करो....
बच्चों कभी कभार
बाजार में जाओगे तो
अगर कचर पचार
जंक फूड्स खाओगे तो
साथ में जलेबी
और मिठाई चबाओगे तो
बाद में ठंडी सी
आइस क्रीम भी खाओगे तो
जरुर बीमार
हो जाओगे
बिस्तर पर
पड़ जाओगे
इसी लिए बच्चों
दिमाग लगाया करो
कचर पचार जंक फूड
कभी न खाया करो
जंक फ़ूड के बदले
अगर फल फूल खाओगे
स्वस्थ्य भी रहोगे
भिटामिन भी पाओगे
स्वस्थ्य भी रहोगे
भिटामिन भी पाओगे .......