कविता : झाड़ू और पोछा....
झाड़ू और पोछा हमारे जीवन में
बहुत अनिवार्य है
हमारे घर ऑफिस में दोनों का
महत्वपूर्ण कार्य है
पहले हम सुबह झाड़ू लगा कर
ही कूड़ा कचरा निकालते
फिर उसको इकट्ठा कर एक
बड़ा डस्टवीन में डालते
बाद में फिर रगड़ रगड़
कर पोछा लगाते
इस तरह हम अपना घर
ऑफिस चमकाते
वैसे झाड़ू पोछा देखने में तो
साधारण से दिखते हैं
मगर वे दोनों ही हमारे घर ऑफिस
साफ सुन्दर रखते हैं
मगर वे दोनों ही हमारे घर ऑफिस
साफ सुन्दर रखते हैं.......