"ग़ज़ल"
तुम दोनों जहाॅं को लूट सको वो बात छुपी है तेरी ऑंखों में!
शायद ये तुम्हें मालूम नहीं कायनात छुपी है तेरी ऑंखों में!!
महबूब मेरे तेरी ऑंखों से सुबह और शाम की गर्दिश है!
तेरी ऑंखों की बदौलत दिन निकले रात छुपी है तेरी ऑंखों में!!
तेरी इन झील-सी गहरी ऑंखों में डूब के उभरना मुश्किल है!
कोई तुम से बिछड़ कर तो देखे बरसात छुपी है तेरी ऑंखों में!!
तुम एक नज़र डालो तो सही इस जीवन में उजाला हो जाए!
दिल झूम उठे ऐसी खुशियों की बारात छुपी है तेरी ऑंखों में!!
तेरी ऑंखों को जब से देखा है 'परवेज़' नहीं है होश मुझे!
इक सच्ची मोहब्बत की दिलबर सौग़ात छुपी है तेरी ऑंखों में!!
- आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद
© Parvez Ahmad
The Meanings Of The Difficult Words:-
*कायनात = ब्रह्माण्ड (universe); *गर्दिश = चक्कर (revolution); *बदौलत = वजह से या कारण से (by means of); *सौग़ात = तोहफ़ा या उपहार (gift).