जिस दिन अपने द्वारा कोई भी अच्छा कार्य हो जाए
उस दिन को ही अपना शुभ दिन समझना चाहिए ॥
*******
नाम जप से मन को ऐसे रंग लेना
कि प्रभु भी हमारा संग पाना चाहें ॥
********
जिनके प्रभु स्वयम् सारथी बने हों
उनको स्वार्थी नहीं सबका सारथी बनने की राह ही चुननी चाहिए॥
*********
हमारी बेहिसाब ख्वाहिशों की हर राह
आपके दर से ही होकर गुज़रती हैं
स्वीकार होगी या ठुकराई जाएगी
यह तो नहीं जानते
लेकिन इतना यकीन है कि
आपकी रज़ा में हम राज़ी
और आप हमारे चेहरे पर झलकती ख़ुशी से राज़ी ..
✍️✍️वन्दना सूद✍️✍️