कविता : संयम....
इस जिंदगी में
काम जरूरी है
काम के बाद फिर
आराम जरूरी है
मगर काम ज्यादा करोगे तो
थक जाओगे
आराम ज्यादा करोगे तो
कैसे पियोगे खाओगे ?
इस लिए मेरे दोस्त
सभी लोग आइए
काम और आराम में
थोड़ा संयम अपनाइए
काम और आराम में
थोड़ा संयम अपनाइए.......
netra prasad gautam