यूं दर्द को अकेले - अकेले सहा नहीं करते,
कामयाबी की जद्दोजहद से डरा नहीं करते।
कौन पूरी तरह खुश रह पाया है ज़िंदगी में?
हार कर ज़िंदगी से यूं मरा नहीं करते।
यूं ज़िंदगी के तूफ़ानों से हारा नहीं करते,
लोगों के तानों से घबराया नहीं करते।
लोगों का क्या लोग तो कुछ भी कह देते हैं,
उनकी खुशी के लिए यूं खुद को दाव पर
लगाया नहीं करते।
यूं हारकर फिर कोशिश से दूर हटा नहीं करते
जो था नहीं नसीब में उसके लिए रोया नहीं करते।
बिना किसी की सुने बस कोशिश करते रहना ही
खुश रहने का इलाज है,
लोगों की कहासुनी से यूं डगमगाया नहीं करते।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐