तू आया है
साया के रूप में
मेरे जिंदगी में
समझाया कौन अपना कौन पराया
तू ने साथ दिया है
हर मेरी तन्हाई में
एक बार तेरी इंतजार किया मैं ने
तभी से नया अध्याय शुरू हुई
अपने जिंदगी में नया चिराग लाई है
तेरी मित्रता
तेरी आगमन अपने दुनिया को नये मोड लाई है
तेरी मित्रता ॥