स्वयं का विकास
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन विख्यात
जीवन के सबक सिखाते, स्वयं का विकास,
लक्ष्यों की राह पर, मिलता है प्रकाश।
चुनौतियों से लड़ना, सिखाते हैं ये पाठ,
सफलता की ओर बढ़ते, मिटते हैं सारे ठाठ।
अनुभवों की भट्टी में, तपकर बनते महान,
गलतियों से सीखते, बनते बुद्धिमान। सकारात्मक सोच से, खुलते हैं द्वार, खुशियों से भर जाता, जीवन का संसार।
हार न मानो कभी, चलते रहो निरंतर,
विश्वास की लौ जलाए, बन जाओ तुम अंबर।
अपने सपनों को पूरा, करने का जज्बा रखो,
जीवन के हर पल को, खुशियों से सजो।
व्यक्तिगत विकास की, यही है कहानी,
सफलता और खुशी की, लिखी है जुबानी।
जीवन के सबक सिखाते, उन्नति का मार्ग,
चुनौतियों को पार करके, बनो तुम स्वर्ग।