रिश्तो से समझौता करना सीख लिया मैंने।
हालात कैसे भी हो सहना सीख लिया मैंने।।
भूख न लगे तो खाने की अहमियत ही नही।
रिश्तो में भूख पैदा करना सीख लिया मैंने।।
तरह-तरह का लालच फैला हुआ जमाने में।
अब लालच के घेरे में रहना सीख लिया मैंने।।
हर किसी को जरूरत प्रेरित करती 'उपदेश'।
जरूरत पर तलाश करना सीख लिया मैंने।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद