पथ-दर्शक बनो
शिवानी जैन एडवोकेट (Byss)
भाग्य की रेखाएँ,
बदल न सको तुम,
किन्तु प्रेरणा से,
रोशन करो हर गुमसुम।
सही दिशा दिखाओ,
बनो तुम सारथी,
स्वार्थ तजकर,
बनो सबके हितार्थी।
अंधकार में भटके,
राही को दो सहारा,
ज्ञान का दीपक जलाकर,
करो उजियारा।
शब्दों के मोती से,
सजाओ जीवन पथ,
सच्चाई की राह पर,
चलो अविरत।
ईश्वर कहते हैं,
बनो तुम सहायक,
मार्गदर्शन से,
करो जीवन को लायक।
निस्वार्थ भाव से,
करो तुम उपकार,
दूसरों की उन्नति में,
पाओ तुम प्यार।
जीवन के संघर्ष में,
बनो तुम संबल,
अच्छे विचारों से,
करो मन को निर्मल।
सफलता का मार्ग,
दिखाओ तुम सबको,
खुशी मिलेगी,
जब देखोगे बढ़ते सबको।