ऐसा क्या दुआ दें कि आपके चेहरे पर ख़ुशियों के फूल खिला दें
हो जाए पूरी आपके दिल की हर ख्वाहिशें जो ज़िन्दगी में बहार का दे
सितारों की रोशनी से ख़ुदा आपकी तक़दीर बना दे
और आज अगर तुम चाँद भी माँगों तो ख़ुदा तुम्हें आसमाँ ही थमा दे..
वन्दना सूद