समय से हम नहीं चलते
समय हमें चलाता है
समय ही बलवान
समय का पलड़ा भारी है
समय से आना समय से जाना
समय का उजियारा समय हैं
समय बनाता समय सिखाता
समय ही समझाता है
समय से पूर्व समय से ज्यादा
समय से मिलता जो मिलना है
समय ही तीनों काल का स्वामी
समय ही सारथी और महारथी है
समय चिंता, चिन्ह, चिंतन पे भारी
समय से सब संभल जाता है
समय यात्रा अंत से अनंत शुरू
समय निरंतर निर्माण और विसर्जन हैं