कविता : वायु जीवन है....
वायु हम लोग अंदर
लेते बाहर फेंकते
ये फिरी है इस लिए इसका
ख्याल ही नहीं रखते
अगर वायु न हो तो हम
दो मिनट भी नहीं जीते
फिर हम सभी वायु को क्यों
तवज्जो नहीं देते ?
फिर हम सभी वायु को क्यों
तवज्जो नहीं देते.......
netra prasad gautam